
वाराणसी। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों और व्यस्त चौराहों को नए सौंदर्यपूर्ण स्वरूप में ढालने की दिशा में कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने दिनांक 30 जून 2025 को मैदागिन चौराहा और काल भैरव मार्ग का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सौंदर्यीकरण में काशी की सांस्कृतिक आत्मा और परंपरा झलके, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो।
मैदागिन चौराहा बन रहा आधुनिक और आकर्षक
मैदागिन चौराहा, जो वाराणसी का प्रमुख व व्यस्त ट्रैफिक पॉइंट है, वहां यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसमें हरे-भरे पौधों, आकर्षक पाथवे, नक्काशीदार लोहे की रेलिंग और सांस्कृतिक प्रतीकों को शामिल किया जा रहा है। यहां की हर संरचना से काशी की पारंपरिक कला और स्थापत्य झलकेगा।
काल भैरव मार्ग में आध्यात्मिक सजावट और ‘ॐ’ ध्वनि
काल भैरव मंदिर मार्ग को भी सौंदर्यीकरण परियोजना के अंतर्गत विशेष रूप से सजाया जा रहा है। मार्ग की दीवारों पर भित्ति चित्र व धार्मिक पेंटिंग बनाई जा रही हैं। मंदिर गेट और मार्ग में ध्वनि प्रणाली भी लगाई जाएगी, जिससे निरंतर ‘ॐ’ की ध्वनि गूंजेगी और श्रद्धालुओं को एक शांत और आध्यात्मिक माहौल का अनुभव होगा।
संस्कृति और सहभागिता का संतुलन आवश्यक
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि “काशी की आत्मा उसके इतिहास, धर्म और परंपरा में है। सुंदरीकरण कार्यों में यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी मूल पहचान को कोई क्षति न पहुंचे।” उन्होंने स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों से संवाद कर पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरा करने पर बल दिया।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर न सिर्फ यातायात में सुधार होगा बल्कि काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक व्यवस्थित, सुंदर और आध्यात्मिक वातावरण की अनुभूति होगी। यह पहल काशी की सांस्कृतिक राजधानी की छवि को और सशक्त बनाएगी।