RS Shivmurti

बरेका कर्मी की पुत्री ने लगाई फांसी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


वाराणसी।बरेका में कार्यरत कर्मचारी की पुत्री ने पढ़ाई के लिए टोकाटोकी करने पर अपने आवास में ही फांसी लगा लिया।
जानकारी के अनुसार बरेका में फितर पड़ पर कार्यरत विनोद 581 बी मर रहते है।उनकी पुत्री खुशबू 16 वर्ष डिवाइन सैनिक स्कूल की छात्रा थी।उसके माता पिता ने शाम को पढ़ाई के लिए टोका तो उसने गुस्साकर गमछे के सहारे पंखे के हुक से लटक गई।परिवार वाले उसे तुरंत बरेका चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर बरेका चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक सुमित पांडेय ने पहुचकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी "खादी उत्सव-2023"
Jamuna college
Aditya