RS Shivmurti

कार्यालय अधीक्षक को पीटने वाले बरेका कर्मचारी निलंबित

खबर को शेयर करे

वाराणसी।बरेका के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारी परिषद के सदस्य संतोष कुमार यादव को विभागीय जांच के बाद सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
ज्ञात हो कि कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात दीपक कुमार श्रीवास्तव से पिछले मंगलवार को
ट्यूशन फीस रिम्बर्समेन्ट को अग्रसारित करने को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने कार्यालय से बाहर निकलने पर दीपक की पिटाई कर दी थी।आरोप है कि दोनों मंगलवार को दिन में 11 बजे दीपक के कार्यालय में बच्चों के शुल्क प्रतिपूर्ति का फॉर्म लेकर अग्रसारित कराने आये थे।इस दौरान दोनों ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया जिसके बाद विवाद हो गया।दोनों मारने की धमकी देते हुए उस वक्त तो बाहर चले गए।दीपक का आरोप है कि दोपहर एक बजे लंच होने के बाद अपने साथी अरुण प्रजापति के साथ अपने आवास पर जाने लगे।वह भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के सामने दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर पहुँचे ही थे कि पीछे से बाइक से संतोष और सुनील आये और पीछे से कॉलर पकड़कर चलती बाइक को रोक लिए और गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई कर दी थी।
दीपक श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत विभागीय व पुलिस दोनों जगह दर्ज कराया था।बरेका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज कटियार ने बताया कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर संतोष यादव को निलंबित कर दिया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 12वीं का रिजल्ट जारी
Jamuna college
Aditya