RS Shivmurti

अक्षय तृतीया पर एक घंटे पहले खुले बांके बिहारी मंदिर के पट, उमड़ा आस्था का सैलाब

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मथुरा।वृंदावन में ठाकुर श्रीबांके बिहारी के चरण दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।श्रध्दालुओं का सैलाब देखते हुए एक घंटे पहले ही मंदिर के पट खोल दिए गए।शाम को भी एक घंटे पहले दर्शन के लिए पट खोलने का समय निर्धारित किया गया है।नगर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की वजह से दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को अपने सामान के साथ ही श्रीबांके बिहारी का दर्शन करने के लिए पैदल ही मंदिर तक पहुंचना पड़ा।

RS Shivmurti

श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखे।
प्रशासन ने बैरिकेडिंग का इंतजाम करके श्रध्दालुओं को मंदिर में प्रवेश दिलवाया।ई-रिक्शे को भी नगर में प्रवेश नहीं करने दिए गया।मंदिर प्रबंधक मुनीश के मुताबिक लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शाम को भीड़ बढ़ने की उम्मीद भी जताई।

इसे भी पढ़े -  सबको जोड़ने की ताकत रखती है भारतीयता और सनातनः सीएम योगी
Jamuna college
Aditya