दिल्ली में मौसम खराब, आठ उड़ानें लखनऊ डायवर्ट

खबर को शेयर करे

विभिन्न शहरों से शनिवार शाम दिल्ली आने वाली उड़ाने डायवर्ट

8 उड़ानों को डायवर्ट कर अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया

मुंबई, अमृतसर, चेन्नई भुवनेश्वर, त्रिवेंद्रम, गोवा के विमान पहुंचे लखनऊ

मौसम सुधरने पर सभी विमान गंतव्य के लिए रवाना हुए

शाम 5 बजे से पौने 6 बजे के बीच डायवर्ट कर लैंड कराया गया

एक से डेढ़ घंटे के अंदर इन उड़ानों को वापस रवाना किया गया

इस दौरान यात्री विमानों में ही बैठे इंतजार करते रहे

दिल्ली में शनिवार शाम को तेज हवा चलने पर लिया गया फैसला

दृश्यता कम होने के कारण इन विमानों को डायवर्ट किया गया.

इसे भी पढ़े -  महिला पुलिसकर्मी होंगी सम्मानित
Shiv murti