ऑटोचालक ने स्कुटी सवार को मारा धक्का

खबर को शेयर करे

छिटककर कर पुल के नीचे गिरा मासूम

वाराणसी। मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के ककरमत्ता ओवरब्रिज पर रविवार की शाम को लापरवाही से चला रहा ऑटो चालक ने स्कुटी सवार को धक्का मार दिया।धक्का लगने से दम्पत्ति की गोद से छिटककर डेढ़ वर्षीय मासूम पुल के नीचे गिर गया।गम्भीर हालत में मासूम को पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को शाम सात बजे अंकित पांडेय निवासी गोकुल नगर चांदपुर अपने पत्नी वर्षा पांडेय व डेढ़ वर्षीय पुत्र कुशाग्र पांडेय के साथ अपने स्कुटी से चितईपुर की तरफ जा रहे थे।वह जैसे ही फ्लाईओवर पर चढ़े थे कि विपरीत दिशा से आ रहा तेज गति का ऑटो ने स्कूटी में धक्का मार दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वर्षा के गोद में बैठा कुशाग्र छिटककर पुल के नीचे जा गिरा।बच्चे के नीचे गिरते ही चीखपुकार मच गई।मौके पर ट्रैफिक के सबइंस्पेक्टर देवेंद्र पांडेय अपने सहकर्मियों के साथ पहुचकर बच्चे को तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल ले गए।जहां उसका इलाज चल रहा है।
टक्कर के बाद पुल पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।भीड़ का फायदा उठाते हुए ऑटो ड्राइवर भाग गया,पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया।

इसे भी पढ़े -  मुख्य सूचना आयुक्त RK विश्वकर्मा से मिले DGP
Shiv murti
Shiv murti