RS Shivmurti

शराब के नशे में ऑटो चालक लगाया फांसी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत गोविंदपुर स्थित न्यू कॉलोनी में अनिल चौबे नामक व्यक्ति ऑटो चालक शराब के नशे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण अनिल चौबे शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करके दरवाजा बंद करके फांसी लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छत का टीन शेड हटाकर युवक को नीचे उतार कर देखा तो उसकी नब्ज चल रही थी जिसे आनन फानन में पुलिस ट्रामा सेंटर ले गई जहां युवक को उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो बच्चे एक 7 वर्ष व दूसरा 4 वर्ष का है। मृतक लगभग 8 वर्षों से उक्त कॉलोनी में किराए पर रह कर ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था मूल रूप से शादियाबाद गाजीपुर जिले का रहने वाला था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: शारदा यादव हत्याकांड का आरोपी संदीप यादव गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya