प्रसवोपरांत अस्पताल से छुट्टी के समय ही माताओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता के साथ जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है-डीडीयू
Editor
खबर को शेयर करे
वाराणसी। पं० दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल परिसर अवस्थित 50 शैयायुक्त महिला चिकित्सालय में मरीजों के प्रसवोपरांत अस्पताल से छुट्टी के समय ही जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता के साथ जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है, जिससे माताओं या उनके परिजन को अस्पताल का बेवजह का चक्कर लगाना न पड़े।
उक्त जानकारी देते हुए डीडीयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रवास के दरम्यान उनको सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। मरीजों के तीमारदारों को रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि इलाज एवं देखभाल में कोई कोताही न होने पाए।अस्पताल में प्रसव के अलावा, महिलाओं से सम्बंधित समस्त बिमारियों का इलाज एवं आपरेशन यहां के योग्य चिकित्सकों द्वारा की जा रही रहीं है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम प्रकाश ने अस्पताल का गहनता के साथ निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को परखा एवं अस्पताल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।