RS Shivmurti

2 फरवरी से शुरू हो रहा विधानसभा का सत्र

खबर को शेयर करे

लखनऊ

RS Shivmurti

2 फरवरी से शुरू हो रहा विधानसभा का सत्र

विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा के किये गए कड़े प्रबंध

विधानसभा व उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन व 7 सेक्टर में बांटा गया

जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी होंगे

सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी होंगे

अपर पुलिस उपायुक्त2,सहायक पुलिस आयुक्त7,उपनिरीक्षक82,महिला उपनिरीक्षक8,आरक्षी293,महिला आरक्षी56पीएसी आरआरएफ6 कम्पनी,एटीएस,30 कमांडो,एलआईयू153 होंगे तैनात

सुरक्षा बलों के अतिरिक्त प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गयी

जिसके लिये 18डीएफएमडी, 40 एचएचएमडी व 4 एएस चेक टीम,2 बीडीएस टीम व 1 एन्टी माइन्स टीम को लगाया गया

4 कम्पनी पीएसी व एक कम्पनी आरआरएफ बल का प्रवेश गेट पर रहेगी तैनात

विधानमण्डल परिसर के बाहर सड़कों पर 5 सहायक पुलिस आयुक्त 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 121 मुख्य आरक्षी,72 महिला आरक्षी व 5 कम्पनी पीएसी 2 प्लाटून पीएसी की ड्युटी लगायी गयी

विधानमण्डल सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था का रखा गया ध्यान

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में 2 सहायक पुलिस आयुक्त 4 यातायात निरीक्षक 37 उपनिरीक्षक/एचसीपी यातायात व 143 आरक्षियों की तैनाती की गयी है

सत्र के दौरान 3 सशस्त्र एटीएस टीमों को विधानमण्डल परिसर में महत्वपूर्ण जगहों पर किया गया तैनात

विधानमण्डल के 6 वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये

2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाये गए

इसे भी पढ़े -  संसदीय क्षेत्र में राहुल - अखिलेश और प्रियंका - डिंपल की जोड़ी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री अजय राय के पक्ष में चुनावी माहौल को शबाब पर पहुंचाने का काम करेगी
Jamuna college
Aditya