RS Shivmurti

वाराणसी में एक साथ गरजेंगे असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल

खबर को शेयर करे
  • PDM न्याय मोर्चा की तरफ से अप्रैल अंतिम सप्ताह में वाराणसी में एक बड़ी रैली आयोजित हो सकती है. संभावित तौर पर असदुद्दीन ओवैसी, पल्लवी पटेल और गठबंधन के बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. ( छोटी कटिंग , या मुख्य शहर के अन्य ग्राउंड )
  • पार्टी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 25 – 26 अप्रैल को लेकर मंथन जारी है. वाराणसी के शहर में यह रैली आयोजित होगी.
  • कुछ ही दिनों में पीडीएम न्याय मोर्चा की तरफ से इस रैली को लेकर निर्धारित तिथि और स्थान तय कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े -  थाने का घेराव के बाद नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी
Jamuna college
Aditya