RS Shivmurti

नगर आयुक्त महोदय अक्षत वर्मा आईएएस के निर्देशानुसार और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के आदेश के क्रम में …

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

1- कर्नल संदीप शर्मा प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में, प्रवर्तन दल, अतिक्रमण विभाग, नगर निगम वाराणसी और गोदौलिया पुलिस चौकी की पुलिस बल के सहयोग से गोदौलिया से लेकर चितरंजन पार्क तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध रूप से रखे गए सामान कुर्सी, मेज, टेबल इत्यादि को ज़ब्त कर लिया गया। गंदगी और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया। दोनों तरफ की पटरी को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
2.सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव, प्रभारी राजस्व विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार, ऐढे गांव स्थित सरकारी जमीन जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में लेखपाल पवन पांडे की उपस्थिति में प्रवर्तन दल और अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव एवं अतिक्रमण विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी प्रकार के स्थाई अतिक्रमण को हटवाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। एक मकान में ताला बंद होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई।
3.नगर आयुक्त के आदेशानुसार शिवाला घाट पर टिन शेड लगाकर और घाट पर चौकी रखकर अतिक्रमण के संबंध में, कर्नल संदीप शर्मा प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में, प्रवर्तन दल और अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के संयुक्त अभियान में सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटवा कर घाट को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। घाट पर अवैध रूप से रखी गई पांच लकड़ी की चौकी व अन्य अतिक्रमण सामग्री को ज़ब्त कर लिया गया।
4- प्रवर्तन दल के साथ भेलूपुर जोन की टीम और दशाशवमेध जोन की टीम और वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर रथयात्रा चौराहा से महमूरगंज चौराहा और मंडूआडीह फ्लाइओवर तक सड़क के दोनों तरफ की दुकानों से कूड़ा का राजस्व भेलुपुर जोन द्वारा रू 32350/- और दशाशवमेध जोन द्वारा 36120/-रूपया वसूल किया गया। कुल 68470 रु वसूले गए। राजस्व न देने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत
Jamuna college
Aditya