उच्च प्राथमिक विद्यालय अरंगी पर मंगलवार को सुबह 10 बजे से संकुल अरंगी न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इसमें दौड़ , कबड्डी , ऊंची कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि खेल खेले गए।खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी व अरंगी प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व फीता काटकर किया।
संकुल अरंगी ब्लॉक बरहनी के खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालयो और प्राथमिक विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।प्राथमिक स्तर प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ बालिका में सत्या तेल्हरा प्रथम, अंजली अदसड द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में अस्मिता अदसड प्रथम,पूजा अरंगी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर बालिका 200 मीटर दौड़ में स्मिता अदसड प्रथम, करीना ककरैत द्वितीय पर रही।बालक वर्ग 100 मीटर में पवन ककरैत प्रथम, रोशन ओयरचक द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कबड्डी बालक वर्ग में अदसड प्रथम व तेल्हरा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।बच्चों ने अपने अंदर छिपी काबिलियत को मैदान में दिखाने का काम किया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के प्रतिभा को देखकर सभी ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे। इस दौरान कन्हैया सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डा0 जयकुमार सिंह, विजय कुमार, भरत सिंह, दिनेश सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी, वकील, मिथिलेश सिंह, मोनू, कन्हैया सिंह, बृजेश कुशवाहा, वीरेंद्र, रोहित यादव, दिनेश यादव,जितेंद्र, जयप्रकाश नारायण, शशिकांत, जमुना आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन डा0 जयकुमार सिंह ने किया।