RS Shivmurti

शीतलाधाम में खुदाई में शिवलिंग का प्रकट होना बना चमत्कार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जापुर।जनपद मिर्जापुर में चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत अदलपुरा शीतला धाम के समीप सुनील व बच्चालाल पुत्र हीरालाल का मकान बनाने के लिए जब कंक्रीट का कालम डालने के लिए खुदाई कि गई तो गड्ढे में से लगभग सौ किलो वजन का शिवलिंग मिला, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये भोलेनाथ का चमत्कार हैं जो हमारे शीतला माता जी के धाम में भोलेनाथ प्रकट हुए। शिवलिंग को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी ।
शिवलिंग के मिलने कि सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा के लिए मौजूद हो तैनात है। जमा हुए भारी संख्या के लोगों द्वारा दर्शन पूजन जारी किया गया। लोग इसे भगवान शिव की विशेष कृपा मान रहे हैं।
वहीं मौके पर पुलिस बल मौजूद हे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जनधन अकाउंट खुलवाने में यूपी अव्वल, महिलाओं की संख्या सर्वाधिक
Jamuna college
Aditya