

मिर्जामुराद क्षेत्र के ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह 42 वर्ष ने होली के दिन सुबह बच्चों से नाराज होकर अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली इसके बाद घटना की जानकारी होने पर परिजन ने घायल अवस्था में बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद रविवार की सुबह 7:00 बजे शिव प्रकाश सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई मिर्जामुराद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए लाइसेंसी पिस्टल को अपने में कब्जे में ले लिया परिजनों का कहना है कि होली के एक दिन पूर्व बच्चों से बाल कटाने के लिए शिव प्रकाश सिंह ने कहा था होली के दिन सुबह जब बच्चे सामने पहुंचे तो शिव प्रकाश सिंह ने बोला कि बाल क्यों नहीं कटाया मेरा बात क्यों नहीं मानते जिसको लेकर विवाद बच्चों से होने के दौरान अपना लाइसेंस की रिवाल्वर निकाल कर कनपटी पर लगाकर खुद को मारी गोली पत्नी नीतू सिंह ने बताया कि बच्चों के हल्के-फुल्के विवाद में पिस्तौल निकाल कर आत्महत्या की कोशिश की मृतक तीन पुत्र एक पुत्री का पिता है मृतक के एक भाई की 10 वर्ष पूर्व श्री प्रकाश सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी तब से माता-पिता के साथ पोती पोता रह रहे थे और इधर शिव प्रकाश सिंह का परिवार अलग रह रहा था मृतक के पिता माता दयाल सिंह का रो-रो कर बुरा हाल माता श्यामा देवी कहती है कि दोनों बेटे की मृत्यु हो गई अब सभी बच्चों की परवरिश बुढ़ापे में करने का हर संभव प्रयास करेंगे बुढ़ापे की लाठी बनते हमारे बच्चे पर ईश्वर को कुछ और मंजूर था जो कि हमारे बुजुर्ग अवस्था में दोनों बेटे हमारे सामने ईश्वर को प्यारे हो गए क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि दोनों भाई दूध का काम शुरुआत में किए थे बाद में ट्रैक्टर खरीद कर खेत जुताई करने के साथ एवं अन्य कार्य भी करने लगे तरक्की दोनों बेटों ने पिता और माता के सहयोग से खूब किया था एक दर्जन ट्रैक्टर खरीद कर दोनों भाई मिलकर चलवाते थे भाई के एक्सीडेंट में मौत हो जाने के बाद शिव प्रकाश सिंह टूट गया था और गांव पर रहकर अपनी खेती-बाड़ी में लगा रहता था मौत की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के लिए शव को कब्जे में लिया।
