(रंजना वर्मा ब्यूरो)
सलेमपुर(देवरिया)।शिक्षा के साथ खेलकूद में भी अपनी पहचान बना चुका जीएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, दौड़ और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया।
कबड्डी में दमदार प्रदर्शन:
कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम ने मैदान पर अपनी रणनीतियों से दर्शकों को हैरान कर दिया। अनिष्का पांडे, आकांक्षा दुबे और वैभवी मद्धेशिया की जोड़ी ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। लड़कों की वरिष्ठ टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। हर्षित यादव, निखिल, उत्कर्ष और पीयूष राजपूत की सामूहिक खेल भावना ने विपक्षी टीमों को टिकने नहीं दिया। जूनियर टीमों ने भी मेहनत और जज्बे के साथ बेहतरीन खेल दिखाया।
दौड़ में बाजी मारी:
दौड़ प्रतियोगिता में भी जीएम एकेडमी का दबदबा साफ नजर आया। 400 मीटर दौड़ में राजेश्वरी पासवान और कीर्ति यादव ने अपनी तेज़ी दिखाई, जिसमें कीर्ति ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में आदित्य मिश्रा और साहिल ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान पाया। ग्रुप-सी वर्ग में मणिनाथ राजभर और अलीशा के.एस. ने लड़कों और लड़कियों की प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता:
खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भी छात्रों ने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। उनके जवाबों ने जूरी को प्रभावित किया।
प्रबंधन का सहयोग और मार्गदर्शन:
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने छात्रों को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. संभावना मिश्रा ने कहा, “हमारे छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि खेल और अन्य गतिविधियों में भी आगे हैं। हमारा प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल करें।जीएम एकेडमी का यह प्रदर्शन साबित करता है कि शिक्षा और खेल के सामंजस्य से नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि हमारे छात्र छात्राओं में अपार ऊर्जा और उत्साह है, जो शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं, खेल, परोपकार, सेवा भाव आदि प्रत्येक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हमें गौरवान्वित करते हैं। ऐसे अपार ऊर्जावान छात्र छात्राओं को संपूर्ण विद्यालय परवार के तरफ से अनंत मंगल कामनाएं एवं बधाइयां।
विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ0 श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमारे खेल अध्यापक राकेश मिश्रा एवं विभूषिका द्विवेदी ने जिस मनोयोग से इन बच्चों को तैयार कराया, वह बहुत ही प्रशंसनीय है। मैं विश्वास करता हूं कि भविष्य में भी हमें ऐसे ही एक छात्र छात्राएं एवं अध्यापक अध्यापिकाएं गौरवान्वित करते रहेंगे।