RS Shivmurti

कमिश्नरेट के सभी थाने रोजाना 24 घण्टे करेंगे चेकिंग सीपी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जिले में अब होगी एक ही एसओजी सीपी

RS Shivmurti

जोन स्तर पर गठित एसओजी को सीपी ने किया भंग

मुख्यालय स्तर पर गठित एसओजी करेंगी कमिश्नरेट थानों की मदद

ऑपरेशन सत्यापन को दे गति, रात्रि गस्त में शामिल हो एसीपी, और एडीसीपी

आपराधिक गैंग पर हो गैंगेस्टर की कारवाई

वाराणसी- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को काशी व गोमती जोन में जोन स्तर पर गठित एसओजी टीम को भंग कर दिया। जिले में एसओजी की अब एक टीम होगी, जो आपराधिक मामले या ऑपरेशनल वर्क में कमिश्रनेट बानों की मदद करेगी। सीपी ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर मात्र एक एसओजी होगी जो कमिश्नरेट के तीनों जोन (काशी, वरुणा व गोमती) में होने वाले गम्भीर मुख्यालय स्तर पर गठित एसओजी करेगी कमिश्नरेट थानों की मदद अपराधों के अनावरण में स्थानीय पुलिस का सहयोग करेगी। सीपी ने गुरुवार को मातहतों संग कैंप कार्यालय में बैठक कर ये निर्देश दिए। सीपी ने कहा कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कमिश्नरेट थाना पुलिस राउंड द क्लाक चेकिंग जारी रखेगी। मजबूत जिग जैग बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जाए और संदिग्धों की तलाशी ली जाए। कमिश्नरेट के सभी 28 थाने प्रत्येक दिन जगह सेलेक्ट कर 24 घंटे चेकिंग करेंगे। खासकर संवेदनशील जगहों पर, तिराहा, चौराहा और सुनसान स्थानों पर ये कार्रवाई हो। विना नंबर के वाहनों, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म और मोडिफाई वाहन व साइलेंसर की चेकिंग की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।
ऑपरेशन सत्यापन को दें गति, रात्रि गस्त में शामिल हों एसीपी और एडीसीपी सीपी ने मातहतों को निर्देशित किया कि स्ट्रीट वेन्डर्स, होटल, रेस्टोरेन्ट, बाबा, सराय, शादी घर, अवैध बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन करें। अपराध रोकने हेतु चलाये जायेंगे निम्न रात्रि गस्त की चेकिंग और मुख्यालय स्तर पर एडीसीपी व जोन स्तर पर एसीपी रैंक के ऑफिसर्स ड्यूटी चेकिंग करेंगे ताकि ये पता लगाया जा सके कि ड्यूटी हो रही है या नहीं।
कमिश्नरेट के सभी थाने रोजाना 24 घंटे करेंगे चेकिंग आपराधिक गैंग पर हो गैंगस्टर की कार्रवाई तीन वर्षों में पकड़े गये आपराधिक गैंग (चोर, नकबजन, लूटेरे, रंगदारी, पेशेवर हत्यारे) को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैगेस्टर व गुण्डा की कार्यवाही की जाए। हिस्ट्रीशीट खोली जाए और निगरानी की जाए। कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें और सड़क को अतिक्रमण व कब्जा मुक्त करायें। शनिवार व रविवार को अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाने को कहा। साइवर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए स्कूलों, कालेजों में पुलिस जाए और करे जागरूक। साथ ही एक वर्ष से अधिक लम्बित विवेचनाओं का अभियान चलाकर किया जाये निस्तारण। बैठक में उक्त गोष्ठी में ज्वाइंट सीपी डॉ. के. एजिलरसन, एडिशनल सीपी डॉ. एस. चन्नप्पा सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी शामिल रहे। शहर में 20 प्रतिशत और ग्रामीण में 25 प्रतिशत रात्रि ड्यूटी पुलिसकर्मियों की लगे
शहर क्षेत्र में 20% व ग्रामीण क्षेत्र में 25% लगे रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी लगाने को कहा। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्कूल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार व महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर नागरिकों को सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ की जानकारी दें और लगवाने के लिए भी कहे। टॉप-10 अपराधियों पर नजर बनाये रखने के साथ ही चिन्हित अभ्यस्त एवं सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसे। सीपी ने कहा कि जेल में बन्द अपराधियों को भी चिन्हित कर उनके निगरानी की जाए।

इसे भी पढ़े -  बाल दिवस पर वाराणसी पब्लिक स्कूल में हुई रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति
Jamuna college
Aditya