
राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब तहसील के पास रविवार को दोपहर में मोहन शाह की अध्यक्षता में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा जनपद वाराणसी के नवनियुक्त गोंड पदाधिकारियो की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड ने भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश गोंड प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी भदोही चंदौली विजय कुमार गोंड, जिला अध्यक्ष मोहन शाह, उपाध्यक्ष अवधेश गोंड़, कन्हैया गोंड, राजमणि गोंड़, सुनीता गोंड़, महामंत्री कुलदीप गोंड़, संगठन मंत्री सुनील गोंड इत्यादि विभिन्न नवनियुक्त पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र के साथ शपथ ग्रहण कराया। गोंड सभा मे मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राजेश गोंड ने अपने समाज के लोगों से कहा कि भले ही आधा पेट भोजन करें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर कराये।कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत विजय कुमार गोंड़ प्रदेश मंत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार गोंड ने किया।