अखिलेश के बयान ने मचाई खलबली

खबर को शेयर करे

बाराबंकी

मायावती को पीएम बनाने को लेकर अखिलेश के बयान ने मचाई खलबली,

समाजवादी पार्टी ने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का देखा था सपना- अखिलेश यादव,

सपा और बसपा की सबसे पहली शर्त मायावती को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर ही थी- अखिलेश यादव,

बसपा सुप्रीमो मायावती किसी के दबाव में दे रही हैं रंग बदलने वाला बयान- अखिलेश यादव,

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंध के चलते ही बसपा ने जीतीं कई लोकसभा सीट- अखिलेश यादव,

खतरे में देश का संविधान, उसकी रक्षा के बजाय मायावती सपा पर लगा रहीं आरोप- अखिलेश यादव,

मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में रहने वाली पार्टी क्यों करेगी उनका अपमान- अखिलेश यादव,

समाजवादी पार्टी का सम्मान मायावती को लग रहा खराब, तो हम लोग अब क्या करें- अखिलेश यादव,

बाराबंकी में सभा के बाद सपा नेताओं से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने दिया यह बयान।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया
Shiv murti
Shiv murti