
बीटीएम ने किसानों को दिलायी पौधों के संरक्षण की शपथ
वाराणसी जिले के चौबेपुर में कृषि विभाग द्वारा बुधवार को “एक पौधा मां के नाम” के तहत पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।जहां अभियान के तहत उप कृषि निदेशक अमित कुमार जायसवाल के दिशा निर्देशन में कृषि विभाग के खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने क्षेत्र के ढकवां राजवारीभंदहां खुर्द,गांव में सागौन, अमरूद ,सिरिस,शीशम आदि पौधों का रोपण किया।इस दौरान ढांका गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद निषाद,राजवारी के ग्राम प्रधान साधूराम यादव,अखिलेश यादव,सुभाष आदि उपस्थित रहे।पौधरोपण के पश्चात बीटीएम ने किसानों को पौधों के संरक्षण व सुरक्षा की शपथ दिलायी। इसी क्रम में क्षेत्र के रामपुर गांव में एटीएम पंकज भास्कर ने किसानों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव,फौजदार यादव,सुदर्शन पाल,विशाल विश्वकर्मा,रामबली आदि उपस्थित रहे।