RS Shivmurti

कृषि और किसानों का कल्याण हमेशा-शिवराज सिंह चौहान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार काशी आ रहे हैं। उनके दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री करीब 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डालेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि और किसानों का कल्याण हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और एनडीए सरकार की प्राथमिकता रही है। इसी प्राथमिकता के तहत, प्रधानमंत्री ने अपने पहले फैसले के रूप में किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में धनराशि पहुंचाने का निर्णय लिया। यह योजना किसानों को आर्थिक समर्थन प्रदान करने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। किसानों को मजबूत बनाकर ही देश को सशक्त बनाया जा सकता है और इसी दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री का यह दौरा और किसानों के खातों में धनराशि का हस्तांतरण, सरकार की इसी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सुस्त थानेदारों की जाएगी थानेदारी
Jamuna college
Aditya