बीरभानपुर हाईवे पर बुधवार को हुई थी दुर्घटना
वाराणसी -राजातालाब बीरभानपुर के पास हाईवे पर बुधवार को फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार घायल गनेश गोंड़ 45 वर्ष का भी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में बृहस्पतिवार को मौत हो गयी।गनेश गोड़ की पत्नी आंचल का देहांत दुर्घटना के बाद बुधवार को ही हो गया था।दंपति कछवा बाजार थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार निवासी थे।बाइक सवार गनेश गौड़ तथा पत्नी आंचल गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। गनेश गोंड अपनी पत्नी के साथ बीमार चल रहे माँ को भोजन लेकर हरदत्तपुर एक अस्पताल आये थे जहां से घर वापस जाते समय पीछे से आ रही तेज वाहन के टक्कर मारने से यह घटना घटी थी। मृतक गनेश घटना के समय हेलमेट लगाया था जो दुर्घटना के दौरान छिटकर दुर गिर गया था। मृतक दंपति को दो छोटे बेटे हैं। गनेश की मृत्यु की सूचना से उसके गांव में शोक के लहर व्याप्त हो गयी और परिवार पूरा गमगीन हो गया। मृतक की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
