चेयरमैन की समीक्षा बैठक के बाद मिर्जापुर जोन में कई विकेट चटकने के संकेत

खबर को शेयर करे

विद्युत विभाग :UPPCL के चेयरमैन आशीष गोयल ने आज पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मिर्जापुर जोन की समीक्षा बैठक की बैठक में जोन की प्रगति रिपोर्ट से चेयरमैन काफ़ी असंतुष्ट नजर आए जिससे उम्मीद जताई जारही है कि कभी भी मिर्जापुर जोन के कई अधिकारियो के निलंबन की कार्रवाही की तलवार लटकती नजर आरही है।
सा.

इसे भी पढ़े -  स्वंय सहायता समूहो के द्वारा पावर लूम से बनाए गए साड़ी/चुनरी को जिलाधिकारी द्वारा मां विन्ध्यवासिनी देवी को किया गया अर्पित