UP के मिर्ज़ापुर में पत्नि को लेने ससुराल आए दामाद ने पत्नि की हत्या करके सुसाइड कर लिया। पत्नि रीनू फिलहाल ससुराल जाना नहीं चाह रही थी.. युवक साथ ले जाने की जिद पर अडा था.. गुस्से में दामाद सूर्यभान निवासी रीवा ने पत्नि रीना को धारदार हथियारों से काटकर मौत की नींद सुलाया और खुद को कमरे में बंद करके आत्महत्या कर ली।