magbo system

26 तक शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावों का संचालन बंद

वाराणसी। 26 फरवरी तक शाम 6 बजे के बाद हर तरह के नाव, बोट और क्रूज के संचालन पर रोक रहेगी। शाम को गंगा विहार नहीं होगा। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि निर्देश की अवहेलना पर नाव चालक और मालिक पर कार्रवाई होगी। साथ ही अस्सी से राजघाट आनेजाने के लिए गंगा में अलग-अलग रूट हैं, इसका पालन करें। लाइफ जैकेट, नाव में रस्से, टार्च अन्य सुरक्षा के उपकरण रखने होंगे। किसी भी पर्यटक से मनमाना किराया और बदलसूली पर केस दर्ज होगा।

खबर को शेयर करे