RS Shivmurti

आडवाणी की तबियत बिगड़ी

खबर को शेयर करे

भारत रत्न श्री लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। 96 वर्षीय आडवाणी जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री रहे हैं। उनकी तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही देशभर में उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंताएँ बढ़ गई हैं।

RS Shivmurti

डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है और उन्होंने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। एम्स के प्रवक्ता ने कहा कि आडवाणी जी को रूटीन चेकअप और जरूरी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। आडवाणी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर उनके परिवार से मिल रहे हैं। देशभर में उनके शुभचिंतक उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने किया टेक होम राशन इकाई का भ्रमण
Jamuna college
Aditya