magbo system

आदित्य लांग्घे होंगे चंदौली के नए एसपी, पत्नी हैं आईएएस अधिकारी

चंदौली सोनाली पटवा। जैसा ही पहले से तय था लोक सभा चुनाव के बाद अधिकारियों से तबादले शुरु हो गए हैं। शासन स्तर से आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसपी रेलवे आगरा आदित्य लांग्घे चंदौली के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। वर्तमान एसपी डा. अनिल कुमार को इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजा गया है।

आदित्य लांग्घे की पत्नी प्रतिभा सिंह 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। 2016 बैच के आईपीएस आदित्य लांग्घे को 15 दिसंबर 2021 में वाराणसी में डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनाती दी गई थी। जुलाई 2022 में उन्हें अमरोहा का एसपी बनाकर भेजा गया। वर्तमान में वे एसपी रेलवे आगरा के पद पर तैनात थे। आदित्य मूल रूप से जम्मू के रहने वाले हैं और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग फील्ड से प्रशासनिक सेवा में आए थे।

खबर को शेयर करे