RS Shivmurti

आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की बैठक: सनातनी अजय शर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन का संकल्प

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास द्वारा छोटी पियरी स्थित वेद भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर के सनातनी अजय शर्मा की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन को गति देना था। बैठक में न्यास के सदस्यों और शहर के धर्मप्रेमी लोगों ने इस मुद्दे पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और इस विरोध को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

RS Shivmurti

न्यास के सदस्यों का कहना था कि नगर के कई हिंदू मंदिरों में मुसलमान प्रतीकों और मूर्तियों की उपस्थिति अस्वीकार्य है। विशेष रूप से ‘साईं बाबा’ को ‘श्याम मियां’ कहा गया और मंदिरों में मुस्लिम प्रतीकों की आवश्यकता पर प्रश्न उठाया गया। न्यास के लोगों ने स्पष्ट किया कि अगर इन मूर्तियों को मंदिरों से नहीं हटाया गया, तो वे नगर के हर मंदिर में जाकर जनता को इन मूर्तियों के बारे में जानकारी देंगे, चर्चा करेंगे और प्रमाण प्रस्तुत करेंगे।

न्यास के सदस्य इस मुहिम को गांधीवादी तरीके से चलाने का वादा करते हुए मूर्तियों को हटवाने का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से करने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रूप से रामप्रसाद सिंह, राकेश तिवारी, योगिता तिवारी, वंदना रघुवंशी, यश के द्विवेदी, एडवोकेट आशुतोष भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में न्यास के सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट-सोनाली पटवा

इसे भी पढ़े -  थाना इज्जतनगर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya