RS Shivmurti

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने समस्त पुलिस बल को शपथ दिलाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी -आज डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा यातायात पुलिस लाइन्स परिसर में आयोजित ‘‘मानवाधिकार दिवस’’ में समाज के विभिन्न वर्गो में मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने तथा मानवाधिकारो के संरक्षण हेतु उपस्थित समस्त पुलिस बल को शपथ दिलायी गयी तथा शपथ समारोह के पश्चात मानवाधिकारों दिवस पर परिचर्चा किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अपर सचिव डॉ0 गुडाकेश शर्मा द्वारा जोन-1 एवं जोन-2 की समीक्षा बैठक की गयी
Jamuna college
Aditya