10500 कि०ग्रा० आटा (मूल्य रूपया 314900/-) जब्त कर सीज किया गया
वाराणसी। आम जनमानस को समस्त प्रकार के खाद्य/पेय पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के उद्देश्य से गुरुवार को दीनापुर, सरायमोहाना पर खाद्य प्रतिष्ठान श्री सत्य साई फूड प्रोडक्ट के निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये अवैध रूप से आटा का निर्माण कार्य होते पाया गया। आटा मिल पर निर्माण के उपरान्त विक्रयार्थ संग्रहित व मानक के विपरीत एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ आटा का निरीक्षण कर वास्ते गुणवत्ता जॉच हेतु नमूना संग्रहण के उपरांत कुल 10500 कि०ग्रा० आटा (मूल्य रूपया 314900/-) जब्त कर सीज किया गया। संग्रहित नमूने का जॉच परिणाम प्राप्त के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त छापामार कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिका केशरी, गोबिन्द यादव, पंकज कुमार यादव, राज कुमार यादव उपस्थित रहे।