RS Shivmurti

चोरी की स्कूटी के साथ अभ्युक्त गोपाल गुप्ता को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

अभियुक्त नई बस्ती पांडेयपुर का निवासी है

RS Shivmurti

अभियुक्त ने दिनांक 11/2/24 की शाम पहड़िया टीवीएस एजेंसी के पास से स्कूटी चुराया था

सारनाथ निवासी स्कूटी स्वामी की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में लिखा गया था मुकदमा

कई दिन छुपाने के बाद अभ्युक्त द्वारा आज स्कूटी चलाते समय लोगो द्वारा पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया

कड़ाई से पूछताछ में गोपाल गुप्ता ने चोरी की बात कबूल किया

चोरी किया गया स्कूटी up 32kq3997 किया गया बरामद

पकड़ने वाले पुलिस टीम में:-
उ0निरीक्षक प्रदीप यादव ,उ0निरीक्षक विजेंदर सिंह,है0कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या,का0रविन्द्र कुमार यादव,का0सूरज तिवारी ।

इसे भी पढ़े -  हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी (गाजी मियां) की शादी,दरगाह पर उमड़ी भीड़
Jamuna college
Aditya