वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुल्लनपुर की निवासी राजकुमारी पत्नी स्व. सच्वेलाल पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि उसके नाबालिग पुत्र शुभम पटेल ( को गौरव पटेल और उसके साथियों ने बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी और दुष्कर्म का शिकार बनाया। राजकुमारी ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद गौरव ने उसके पुत्र से दोस्ती की और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका आधार कार्ड साइबर सेंटर में बदलवाया, जिसमें जन्मतिथि 2003 दर्ज करवा दी। इसके बाद फर्जी आधार के आधार पर शुभम को बालिग दिखाकर परिवार की जमीन उसके नाम चढ़वा दी गई और बाद में साजिश के तहत कई हिस्से अन्य लोगों के नाम रजिस्ट्री करा लिए गए।
राजकुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि गौरव और उसके साथियों ने शुभम से बैंक खाता खुलवाया, उसके एटीएम और चेकबुक अपने पास रखे और खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। आरोप है कि शुभम को महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया और एक महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनवाए गए। विरोध करने पर उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया गया। इस मामले में मंडुवाडीह पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अजय राज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।