उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी गांव का एक युवक है, जिसने किशोरी को बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया। घटना के वक्त किशोरी राशन लेने जा रही थी जब आरोपी ने उसे जबरन अपने घर खींच लिया। किशोरी को डराकर और धमकाकर चार दिनों तक बंधक रखा।
मंगलवार की भोर में आरोपी के शौच के लिए जाने पर किशोरी भागकर अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती बताई। गांव वालों ने उसके माता-पिता को सूचित किया, जो तत्काल घर लौटे। पीड़िता ने पूरी घटना सुनाई और उसके माता-पिता ने बुधवार को नौगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। फिलहाल, पीड़िता का इलाज बीएचयू वाराणसी में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।