RS Shivmurti

महिला से मोबाइल छीनकर हुआ फरार, दो घण्टे में गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
  • चौकी प्रभारी दशाश्वमेध ने टीम के साथ कमच्छा से किया गिरफ्तार
RS Shivmurti

वाराणसी। महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हुए चोर को दशाश्वमेध के तेज तर्रार चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने महज दो घण्टे में ही चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया। मोबाइल पाकर महिला गदगद होकर चौकी प्रभारी को आशीर्वाद देते नहीं थक रही थी।
दरअसल, इलाके के भूतेश्वर गली निवासिनी एक महिला पूर्वाह्न 11 बजे अपने निवास स्थान से कहीं बाहर जाने को निकली। तभी उसके मोबाइल पर किसी का फोन आने पर वह वहीं खड़ी होकर बात करने लगी। इतने में एक युवक बड़ी तेजी से महिला के पीछे आया और मोबाइल झपटकर गणेश महाल की ओर फरार हो गया। शोर मचाते हुए महिला उस झपटकर के पीछे भागी तो मोहल्ले के लोगों ने भी उसे दौड़ा लिया।। लेकिन झपटमार हाथ न आ सका।
फरियाद लेकर महिला उसी क्षण दशाश्वमेध पुलिस चौकी पहुँची। महिला की आपबीती सुनकर चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने टीम गठित कर तत्काल घटनास्थल पहुँचे और भूतेश्वर गली से लेकर गणेश महाल तक के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान करके लोगों से पूछताछ की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई
Jamuna college
Aditya