
एबीपीए प्रदेश अध्यक्ष पीसीआई अध्यक्ष से मिले ,फार्मेसी काउंसिल में हो रहे भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा
वाराणसी। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट मोंटू कुमार पटेल के वाराणसी आगमन पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में मिला।फार्मेसी काउंसिल में हो रही अनियमितता और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर चर्चा हुई,
मोंटू पटेल ने आश्वासन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में हो रहे विलंब पर भी काम किया जा रहा है जल्द ही सुधार के आसार हैं ऐसा बताया। विनय कुमार पाण्डेय के द्वारा पीपीआर 2015 लागू करने पर बात करने पर ,मोंटू पटेल ने पीपीआर 2015 के मामले में भी जल्द ही लागू कर फार्मांक्लिनिक सुचारू रूप से चलाने पर काम किया जा रहा है,ऐसा बताया।
चुनाव बाद इसपर तेजी से काम होगा ऐसा आश्वासन दिया।मोंटू पटेल ने उत्तर प्रदेश को फार्मा हब बनाने के उपलक्ष में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए पहल पर भी चर्चा किया और पूरे प्रदेश में पांच जगह चिन्हित कर फार्मा इंडस्ट्री लगाने ,और कंपनियों को आमंत्रित करने के प्रस्ताव मुहर लगा दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष टीचिंग विंग मिथिलेश दुबे,जिलाध्यक्ष रोहित त्रिपाठी,जिला सचिव स्वतंत्र मिश्रा,जिला कोषाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्रा,दिलीप सिंह के साथ सैकड़ों फार्मासिस्ट व फार्मेसी स्टूडेंट उपस्थित रहे।