
सैयदराजा नगर के रामलीला मैदान में बुधवार शाम एक भव्य समारोह में आभा जायसवाल ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीएम सदर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह उपचुनाव भाजपा समर्थित उम्मीदवार आभा जायसवाल ने दिसंबर में जीता था, जब भाजपा समर्थित चेयरमैन रीता देवी का 30 जून को डायरिया के कारण निधन हो गया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि नगर के विकास को गति देने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष आभा जायसवाल ने स्वर्गीय रीता मद्धेशिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए जो सपना उन्होंने देखा था, उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य, राजकिशोर सिंह, शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी सिंह, गौरव श्रीवास्तव, वीरेंद्र जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत जायसवाल ने किया।
ब्यूरोचीफ गणपत राय