magbo system

युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल

राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के मातलदेई पुलिस चौकी अंतर्गत बढ़ैनी गांव में अमित सिंह उर्फ गोलू नामक 32 वर्षीय युवक को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां से उसे रोहनिया के अखरी में एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि घटना खाने-पीने के दौरान हुई मारपीट के कारण हुई थी। दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबर को शेयर करे