मंडुवाडीह थानाप्रभारी ने अपराधियों के हौसले किये पस्त
वाराणसी। मंडुआडीह पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को बनारस रेलवे स्टेशन के पास एफसीआई गेट से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की देर शाम कस्बाचौकी इन्चार्ज वेद प्रकाश पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थे उसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की बनारस स्टेशन के समीप एफसीआई गेट के रास्ते पर सेना की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति खड़ा है जो सेना का प्रतीत नही हो रहा जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुची तो सेना की वर्दी पहने हुए एक युवक दिखा जब पुलिस टीम उससे पूछताछ करने लगी तो उसने खुद को गाजीपुर जनपद अंतर्गत गहमर का निवासी करन यादव बताया और उस नाम का आधार कार्ड भी दिखा दिया। आरोपी के अति आत्मविश्वास दिखाने पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो युवक टूट गया और बताया कि उसका असली नाम सुरेंद्र निषाद 34 वर्ष चंदौली जनपद के बलुआ ग्राम मोहपरिया का निवासी बताया। कहा कि वह शौकिया सेना की वर्दी पहनता है, जिससे वह ट्रेन में मुफ्त यात्रा भी कर पाता है। आरोपी के पास से रेडमी मोबाइल, भारतीय स्टेट बैंक की पासबुक और चार सौ रुपए बरामद हुए हैं।
शौक में पहना था सेना की वर्दी, करता था मुफ्त रेल यात्रा
युवक ने बताया कि वह सेना की वर्दी पहनने का शौक रखता है, इसलिए खरीदकर पहन लिया। ट्रेन में फौजी होने की बात बताने पर टीटीई टिकट के लिए परेशान भी नहीं करते हैं। बैठने को सीट भी आसानी से मिल जाती है। कहीं जाने के लिए बनारस (मण्डुआडीह) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहा था कि पकड़ लिया गया। आधार कार्ड के बारे में बताया कि फर्जी बनवाया है, इस नाम का कोई दूसरा व्यक्ति गहमर में नहीं है। उसकी वर्दी पर आर्टिलरी का बैच लगा था, जिसपर केएस यादव का नेमप्लेट लगा था।