RS Shivmurti

क्षेत्राधिकारी कार्यालय द्वारा “पुलिस पेंशनर्स” के साथ की गई गोष्ठी,उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनकर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में आज दिनांक-08.02.2024 को श्री भुवनेश्वर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय द्वारा जनपद के “पुलिस पेंशनर्स” के साथ पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार में गोष्ठी की गई। पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी के माध्यम से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच एक दूसरे से दूरी कम करने का सार्थक प्रयास है। गोष्ठी के दौरान उनकी समस्याओं/सुझावों को सुना गया। साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि वह पुलिस की कार्य प्रणाली से भलि-भांति परिचित होते है, असामाजिक तत्वों के संबंध मे कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुये उनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जाय। उनकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह अपनी बात संबंधित थाने एवं उच्चाधिकारियो के संज्ञान मे निःसंकोच अपनी समस्या से अवगत करायें। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जब भी कोई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उनके थानें पर उपस्थित हो तो उसकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही करें साथ ही थानों पर बनाए गए “पुलिस पेंशनर्श” रजिस्टर को अध्यावधिक रखा जाए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बाबा विश्वनाथ जी का सुगम दर्शन का निर्णय स्वागतयोग्य है-राघवेन्द्र चौबे
Jamuna college
Aditya