RS Shivmurti

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

खबर को शेयर करे

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के संबंध में यदि कोई क्वेरी या शिकायत हो तो उसे अवगत कराया जाए। समस्त राजनीतिक दल बीएलए की नियुक्ति अवश्य कर लें। सभी के सहयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होंने राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों से कहा कि पोलिंग स्टेशन या बूथों के विषय में यदि कोई फीडबैक देनी हो तो अवश्य अवगत कराएं। पोलिंग पार्टियों भी अपने स्तर से संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि लो टर्नआउट मतदाता वाले बूथों पर विशेष प्रयास कर अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है जिलाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही माननीय आयोग के निर्देशों का सम्यक पालन समस्त राजनीतिक दलों को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान विभिन्न प्रकार के परमिशन आदि के लिए सुविधा पोर्टल का उपयोग करें। इसी प्रकार सी विजील एप का प्रयोग कर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ई वी एम के विषय में भी यदि किसी को क्वेरी हो तो उसका समुचित समाधान कर सकते हैं। बैठक के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण, जेंडर रेशियो, ई पी रेशियो, मतदान स्थलों, मतदान केंद्रों मतदान टोलियों के प्रस्थान आदि के संबंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, अपना दल आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन के साथ एनटीए का किया पुतला दहन
Jamuna college
Aditya