RS Shivmurti

महापौर तथा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों हेतु बैठक आहूत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये: महापौर

RS Shivmurti

महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े ये सुनिश्चित किया जाये: मेयर अशोक तिवारी

सभी संबंधित विभाग कार्यों को 5 जनवरी तक पूरा करते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध करायें अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी: मंडलायुक्त

वाहनों के फिटनेस चेक करने, ड्राईवरों के सत्यापन, नेत्र परीक्षण आदि के संबंध में उचित प्रगति सुनिश्चित नहीं करने पर एआरटीओ वाराणसी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया

रविन्द्रपुरी कालोनी में जलनिगम द्वारा सीवरेज कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर अगले तीन दिन में कार्य हैंडओवर नहीं करने पर संबंधित जेई को निलंबित करने तथा प्रोजेक्ट मैनेजर को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश

नगर निगम ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करें

सड़क पर कोई अनफिट वाहन दौड़ते नहीं पाया जाये ये भी सुनिश्चित किया जाये: मंडलायुक्त

डिजास्टर कंट्रोल रूम को पूरी तरह से क्रियाशील किया जाये: मंडलायुक्त

शहर को जीरो प्लास्टिक घोषित करते हुए अगले दो दिन में इसको अमल कराना सुनिश्चित करें: कमिश्नर

वाराणसी आने वाले किसी श्रद्धालु को किसी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं होने पाये: मंडलायुक्त

महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी “थाली-थैला” साथ ले जायें: मंडलायुक्त

वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी तथा मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में आगामी महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत हुई जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों से उनकी तैयारियों के संबंध में विभागवार जानकारी ली।

महापौर अशोक तिवारी ने सभी संबंधित विभागों से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा। उन्होंने बताया की नगर निगम, जलकल, जलनिगम तथा विद्युत विभाग की संयुक्त टीम दशाश्वमेध जोन तथा कोतवाली क्षेत्र में लगातार कैंप करेगी जिससे तत्काल समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने ऑटो रिक्शा तथा ई-रिक्शा के किराये निर्धारण के साथ भिक्षावृत्ति व प्लास्टिक मुक्त शहर सुनिश्चित करने को कहा। सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा ताकि महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मंडलायुक्त द्वारा महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में सर्वप्रथम लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा की गयी जिसमें पिछली बैठकों के निर्देशों का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं करने, यातायात संकेतक नहीं लगाने, सड़कों के अधूरे कार्यों तथा 31 दिसंबर तक उचित प्रगति नहीं सुनिश्चित करने के संबंध में लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर, एक्सईएन समेत अन्य अभियंताओं को चेतावनी जारी करते हुए किसी भी हाल में सड़कों पर 10 जनवरी तक सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने को कहा अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई हेतु शासन को पत्र भेजने हेतु निर्देशित किया। गड्ढा मुक्ति के संबंध में लोकनिर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि गड्ढा मुक्त करने हेतु चिन्हित कुल 48 सड़कों में सभी को गड्ढा मुक्त करा लिया गया है, केवल 2 सड़कों का कार्य शेष बचा है जिसको जल्द ही सही करा लिया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह का काशी में जोरदार स्वागत

डीसीपी ट्रैफिक को परिवहन तथा लोकनिर्माण विभाग के साथ संयुक्त सर्वे करते हुए सभी ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, कंस्ट्रक्शन के वजह से कोई ब्लैक स्पॉट बना हो तो उसको भी चिन्हित करते हुए उसको दुरुस्त करने, उचित जगहों पर यातायात संकेतक लगाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ सभी राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के साथ ही सभी थानों से चिन्हित स्पॉट की लिस्ट लेकर उसको तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कुंभ के आयोजन तथा पेशवाई हेतु शहर के गणमान्य लोगों से बैठक करते हुए उनके सुझाव लेने, कुम्भ के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों पर हेल्पडेस्क बनाने तथा पैम्फलेट, परचे आदि बटवाने के कार्यों में तेजी लाते हुए उसकी लिस्ट अगले दो दिन में देने को कहा गया।

परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन की समयसारिणी नहीं जारी करने, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के फिटनेस चेक करने, ड्राईवरों के सत्यापन, नेत्र परीक्षण आदि के संबंध में उचित प्रगति सुनिश्चित नहीं करने पर एआरटीओ वाराणसी को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए सभी कार्यों को अगले दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सड़क पर कोई अनफिट वाहन दौड़ते नहीं पाया जाये ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

परिवहन विभाग को ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर सभी सरकारी, निजी, स्कूल-कॉलेजों की बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के फिटनेस चेक करने, कुहरे के दृष्टिगत उनपर परावर्तक लगाने, ब्लैक स्पॉट सही कराने, ट्रैक्टर पर कोई सवारी नहीं बैठने पाये, सभी ड्राईवरों की पहचान करने, सुरक्षा के दृष्टिगत उनका वेरिफिकेशन कराने, उनको कोई मार्क जारी करने, उनका ड्रेस कोड तय करने, उनकी आँख की जांच कराने तथा भीड़ मैनेजमेंट आदि की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया।

डीसीपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि बसों के उचित संचालन हेतु अस्थायी रूप से जगतपुर, हरहुआ, भुलनपुर पीएसी, अखरी चौराहा, हरसेवानंद स्कूल, रामनगर स्थित इंटर कॉलेज तथा डोमरी समेत कुल 7 स्थलों को चिन्हित किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि महाकुंभ के दृष्टिगत अस्थायी बस स्टैंड हेतु हरहुआ, जगतपुर, लहरतारा आदि जगहों पर सुविधा के अनुसार स्थलों को चिन्हित करते हुए वहाँ आवश्यक करवाई की जा रही है जिसको 8 दिसंबर तक पूरा करा लिया जायेगा। रोडवेज द्वारा बताया गया कि महाकुंभ के दृष्टिगत वाराणसी परिक्षेत्र से कुल 750 बसों का उचित संचालन प्रत्येक 15 मिनट पर किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  बरेका गुमटी बाजार गेट पर गार्ड रूम सील, व्यापार मंडल का विरोध असफल

नगर निगम, परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करें ताकि कोई भी बाहरी श्रद्धालुओं से अनावश्यक किराया न वसूल करे जिससे वाराणसी की छवि खराब हो। नगर निगम द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 25 स्थलों को स्टैंड हेतु चिन्हित किया गया है। लोकनिर्माण विभाग तथा नगर निगम को सड़कों पर जेब्रा लाइन बनाते हुए तथा चिन्हित स्थलों पर पैंट की पट्टी बनाने को कहा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्रा द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के संबंध में बताया गया की सभी तैयारियों को पूर्ण करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने पीने के पानी के उचित प्रबंध के साथ पब्लिक अड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी को दुरुस्त करने को कहा।

खाद्य सुरक्षा विभाग को होटेलों, दुकानों, ठेलों आदि पर संचालित खाद्य सामग्रियों की गहन चेकिंग करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने, कोई कमी हो तो उसको दूर करने तथा हाइजीन मेनटेन करने को कहा गया ताकि किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावना आहत न हो।

स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के साथ आपातकालीन चिकित्सा को पूरी तैयारी से मुस्तैद रहने को निर्देशित किया गया है। सभी तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एम्बुलेंस सेवा के साथ दशाश्वमेध घाट के पास अस्थायी डिस्पेंसरी के साथ वहाँ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निजी अस्पतालों से भी वार्ता करते हुए उनको किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा जाये।

मंडलायुक्त ने एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव को डिजास्टर कंट्रोल रूम को पूरी तरह से क्रियाशील करने, नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने तथा किसी भी आपात स्थिति में गुणवत्तायुक्त भोजन पैकेट व पीने के पानी का उचित प्रबंध हेतु तैयारी रखने को कहा।

मंडलायुक्त ने पुरानी काशी, सारनाथ, कैंट, एयरपोर्ट तथा होटल क्षेत्र व गलियों में विशेष सफाई अभियान के साथ कोई सीवरेज लीकेज न होने पाये इसको सुनिश्चित करने के साथ कूड़ा उठान व डोर टू डोर कूड़ा अभियान पर सख्ती बरतने को कहा जिसपर अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य द्वारा सफाई व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि 700 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है तथा पेंटिंग के कार्यों को भी तेजी से किया जा रहा है। सीवर फ्लो हेतु तीन क्यूआरटी टीम लगायी गयी है। 13 रैनबसेरे स्थायी तथा 8 अस्थायी रैनबसेरे बनाये गये हैं तथा कुछ और अस्थायी रैनबसेरों को क्रियाशील किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोगों को आश्रय दिया जा सके।

इसे भी पढ़े -  सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से ही सम्भव है, स्वच्छ राजनीति व मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना.कृष्णा नन्द पाण्डेय

मंडलायुक्त ने गंगा में नाव संचालन के दौरान सेफ्टी जैकेट, किराये का निर्धारण तथा भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम, जल पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। कम्यूनिटी पुलिसिंग हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर ) आलोक कुमार वर्मा को थाने वार सिविल डिफेंस तथा रेड क्रॉस के नये सदस्यों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया ताकि तीन से चार हजार नये सदस्यों को जोड़ा जा सके जिससे उचित अवसरों पर उनकी मदद ली जा सके।

रविन्द्रपुरी कालोनी में जलनिगम द्वारा सीवरेज कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर अगले तीन दिन में कार्य हैंडओवर करने तथा लोकनिर्माण विभाग को अगले तीन दिन में सड़क निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया अन्यथा परियोजना से संबंधित जेई हितेश शर्मा को निलंबित करने तथा प्रोजेक्ट मैनेजर को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

गंगा प्रदुषण इकाई द्वारा रविदास गेट से बीएचयू तक निर्माणाधीन सीवर कार्यों में भी लगातार देरी पाये जाने पर कार्य को अगले तीन दिन में पूरा करने का निर्देश दिया अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

पुलिस विभाग को व्यापार मंडल के साथ बैठक करते हुए साफ-सफाई, मूल्य नियंत्रण तथा उनको आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों से कुशल व्यवहार करने, काशी को प्लास्टिक फ्री बनाने में मदद करने में उनके सहयोग की अपेक्षा की बात कही गयी।

मंडलायुक्त ने पूरे शहर में भिक्षावृत्ति मुक्ति हेतु पुलिस तथा प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाने, कोई खुले में नहीं सोये इसको सुनिश्चित करने के साथ ही शहर को जीरो प्लास्टिक घोषित करने के साथ अगले दो दिन में उचित अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

बिजली विभाग को सभी पोल शिफ्टिंग के कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने को निर्देशित किया गया। भाषिनी एप को अधिकाधिक संख्या में लोगों के बीच प्रसारित करने को कहा गया।

महाकुंभ को विश्व स्तरीय कुम्भ के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसको पूरी तरह प्लास्टिक फ्री, ओडीएफ फ्री किया गया है। महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी थाली-थैला साथ ले जायें।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, डीसीपी ट्रैफिक वाराणसी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya