RS Shivmurti

बिना नक्शा पास कराए बनवाया लंबा-चौड़ा गोदाम, नोटिस गई तो चोरी-छिपे होने लगा काम, वीडीए ने किया सील

खबर को शेयर करे

वाराणसी। शहर में अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। विकास प्राधिकरण की टीम ने नगवां वार्ड में बिना नक्शा पास कराए बनवाए गए गोदाम को सील कर दिया। प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद निर्माणकर्ता की ओर से चोरी-छिपे व अवकाश के दिन काम कराया जा रहा था। इस पर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की।
नगवा वार्ड में लल्ली सिंह, उदयभान सिंह, पिंटू सिंह धर्मपाल सिंह, बब्लू सिंह, अशोक सिंह, प्रतिभा देवी, विवेक सिंह आदि मौजा-खुशीपुर भदौर, रिंग रोड़ के समीप वार्ड-नगवॉ में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 120×120 के क्षेत्रफल में गोदाम का निर्माण पूर्ण कर लिया था। इसकी जानकारी होने पर प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजी गई। इसके बाद निर्माणकर्ता की ओऱ से चोरी-छिपे फिनिशिंग का कार्य कराया जाने लगा।
चोरी-छिपे निर्माण की जानकारी होने पर वीडीए प्रवर्तन दल सोमवार को मौके पर पहुंचा। वहीं अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण को सील कर दिया। भवन को पुलिस अभिरक्षा में सतत निगरानी के लिए सौंप दिया गया। कार्रवाई के दौरान अवर अभियन्ता आरके सिंह व थाना रोहनियां की पुलिस मौजूद रही।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  70 वर्षीय बुजुर्ग हरिशंकर ने अपनी 35 वर्षीय बहू से शादी कर ली
Jamuna college
Aditya