magbo system

काशी में गोपाष्टमी पर होगा भव्य गौ महिमा महोत्सव का आयोजन

वाराणसी।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण कुमार खेमका जी (गीता प्रेस) के संरक्षण में 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक काशी में भव्य गौ महिमा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में प्रतिदिन गौ पूजन, गौ भक्तमाल कथा, विशिष्ट संतों का आशीर्वचन, गौ वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं के उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण होंगे।
गौ महिमा महोत्सव के अंतर्गत अलंकार आर्ट फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और बनारस यूथ थिएटर के कलाकारों द्वारा नाट्य लीला मंचन होगा। यह नाट्य प्रस्तुति धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में हुए 1966 के गौ रक्षा आंदोलन एवं गोलीकांड पर आधारित होगी, जो काशी के संतों द्वारा गायों की रक्षा हेतु किए गए बलिदान को प्रदर्शित करेगी।
यह आयोजन वृंदावन के प्रसिद्ध संत एवं परम गौ उपासक गोपेश कृष्ण दास (श्री गोपेश बाबा) के मार्गदर्शन तथा अध्यक्षता में संपन्न होगा। पूज्य गोपेश बाबा के नेतृत्व में देशभर में गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है। गौ महिमा महोत्सव अभियान के तहत देशभर में लोगों को गोसेवा और गोरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में इस वर्ष गोपाष्टमी पर काशी में विशेष आयोजन किया जा रहा है।
जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के कृपापात्र शिष्य संत रसराज दास जी महाराज काशीवासियों को गौ भक्तमाल की कथा सुनाएंगे। कथा में गोवंश का जीवन में महत्व, गौ माता के पावन चरित्र, और संतों के जीवन में गौसेवा से जुड़ी अद्भुत घटनाओं का प्रसंग रहेगा।
यह आयोजन 26 से 29 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सांय 6 से 8 बजे तक श्री काशी विश्वनाथ (नया) मंदिर गोशाला वी. 37/193, वी. वी. अस्पताल के आगे, बिरदोपुर, महमूरगंज, वाराणसी में होगा।
पूज्य गोपेश बाबा महाराज की अध्यक्षता में पूर्वाचल क्षेत्र के सभी गोशाला प्रमुखों, गोरक्षा संगठनों व गोसेवकों की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में भविष्य में गोरक्षा योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी और देशव्यापी गौहत्या बंदी के लिए संयुक्त अभियान की रणनीति बनाई जाएगी।
पत्रकार वार्ता के अवसर पर कृष्ण कुमार खेमका के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम संयोजक अखिलेश, बी.एच.यू. के डॉ. ओ. पी. सिंह, डॉ. वैभव जायसवाल, वृंदावन के गोपाल दास जी महाराज, सनातन केसरी, गोरक्ष प्रांत प्रमुख लल्लन कुंवर सिंह, सत्येंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे