आज जनपद के दो उपकेंद्रों पर चार घंटे बिजली ठप

खबर को शेयर करे

विभाग द्वारा मेंटेनेंस का होगा काम, 10 हजार परिवार को होगी समस्या
~~~
वाराणसी के दो उपकेंद्रों पर कुल 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। नगरीय विद्युत निर्माण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दौलतपुर व पांडेयपुर के अशोक विहार, रमरेपुर और पांडेयपुर फीडर से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
उधर, रानीपुर उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में रात 10 से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे बीएलडब्ल्यू और भिखारीपुर क्षेत्र प्रभावित होगा।
चार घंटे ब्रेकडाउन के चलते 10 हजार परिवार परेशान होंगे क्योंकि दोपहर में शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। ऐसे में दोपहर के समय 4 घंटे का ब्रेक डाउन लोगों के पसीने छुड़ा देगा। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि एक तरफ जहां घोषित बिजली कटौती हो रही है, वहीं दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती से भी काफी परेशानी हो रही है।
विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तत्काल मरम्मत कराया जा रहा हैं। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। बिजली की समस्याओं की सूचना टोल फ्री नंबर 1912 दे सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  श्रीराम महाआरती" का आयोजन किया गया
Shiv murti
Shiv murti