RS Shivmurti

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी- वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को RPF ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान फुलवरिया के रहने वाले प्रताप उर्फ़ जिमी के तौर पर हुई है। इस प्रकरण को उसने अपने दो दोस्तों आदित्य उर्फ़ कल्लू व रवि वर्मा उर्फ़ बॉबी के साथ मिलकर दिया था। RPF उन दोनों की भी तलाश कर रही है। प्रकरण के मुताबिक, 31 मार्च की रात नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी स्टेशन से लोहता स्थित न्यू वाशिंग लाइन में प्लेसमेंट के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया। प्रभारी निरीक्षक RPF श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राकेश ने सर्विलांस और सीसीटीवी फूटेज से आरोपी की पहचान की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वरुणा नदी ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माणों पर तीसरे दिन भी सील की कार्रवाई जारी
Jamuna college
Aditya