UP के वाराणसी मे चेकिंग के दौरान दरोगा आनंद प्रकाश को पीटने वाले एक आरोपी नितेश नर्सिंघानिया ने सरेंडर कर दिया है।पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता निकले। CM योगी युवा वाहिनी को पहले ही भंग कर चुके है।मारपीट के आरोपी नीतीश सिंह, नितेश सिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह, अजय सिंह पर FIR हुई थी। नीतीश के जेल जाने के बाद अब फरार आरोपियों की तलाश मे 20 से ज्यादा स्थानों पर टीमें बनाकर @varanasipolice ने दबिश दी है।