पुलिस ने रेप केस में पकड़ा है

खबर को शेयर करे

UP : कानपुर में एक सब्जी बेचने वाले दिनेश सिंह को AI के माध्यम से आवाज बदलकर कॉल की गई।पुलिस का दरोगा बनकर फोन पर दूसरी तरफ से भतीजे मनोज के रोने की आवाज सुनाई गई। रेप केस में फंसे होने की बात कहकर गुहार लगाता हुआ भतीजा खुद को बचाने की बात कहने लगा।बताया 4 लोग पकडे गए है… पीड़िता लड़की मर गई है। यह बात सुनते ही रिश्तेदार घबरा गया।जिसके बाद फूफा ने जैसे तैसे आसपास के लोगों से चंदा करके बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया. फिर जब फूफा को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

इसे भी पढ़े -  विद्यापीठ स्टेशन से रथयात्रा तक रोपवे के पाइल्स का काम पूरा, मुख्य सचिव का निर्देश, मार्च तक कर लें कंप्लीट