वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने सखी को वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है। पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं।
12 अप्रैल से किन्नर महामंडलेश्वर वाराणसी में अपना चुनाव प्रचार भी शुरू करेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। देश की सबसे चर्चित वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।