


दस हजार का जुर्माना के साथ ही एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने की चेतावनी

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार आपूर्ति विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद में कुल 73 रिटेल आउटलेट का निरीक्षण क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकगण द्वारा किया गया। जिसमें जनसामान्य की सुविधाओं यथा-स्वच्छ शौचालय, पेयजल, निःशुल्क हवा, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि की अनदेखी करने वाले मां कालिका सर्विस सेंटर कपसेठी, राहुल फिलिंग स्टेशन दौलतिया, लाला ऑटो फ्यूल्स बाराडीह, इण्डिया ऑटो सर्विस अलईपुर, सरस्वती फीलिंग स्टेशन चितईपुर, बालाजी पेट्रोलियम पुरा रघुनाथपुर, अनिल कु० सुनील कुo ऊर्जा केन्द्र भगवानपुर, एस०पी० वर्मा एंड कम्पनी पीलीकोठी, बैष्णो सर्विस स्टेशन अलईपुर, श्री जगदीश सर्विस स्टेशन बमोखर तथा भागीरथी ऑटोमोबाइल, पुरा रघुनाथपुर आदि रिटेल आउटलेट संचालकों को स्पष्टीकरण/कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि उक्त रिटेल आउटलेट डीलर्स द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण का परीक्षण किये जाने पर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। तदक्रम में इन सभी कुल 11 रिटेल आउटलेट डीलर के विरूद्ध शासनादेशानुसार रू0-10000/- प्रति रिटेल आउटलेट अर्थदण्ड से आरोपित करते हुए चेतावनी निर्गत करने के साथ ही रिटेल आउटलेट पर मानक के अनुरूप आवश्यक सुविधाएं की 07 दिवस के अन्तर्गत उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उप महाप्रबन्धक, आई०ओ०सी० एल०, मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक (रिटेल), एच०पी०सी० एल० एवं मुख्य/क्षेत्रीय प्रबन्धक (रिटेल), बी०पी०सी० एल० को पत्र भेजा गया।