एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने किया आगरा एक्सप्रेस वे पर टच डाउन

खबर को शेयर करे

एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने किया आगरा एक्सप्रेस वे पर टच डाउन


उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ‘गगन शक्ति’ अभ्यास के तहत आज एयरफोर्स के लड़ाकू विमान जगुवार, सुखोई M-30, ग्लोब मास्टर C-17, मिराज-2000, कैरियर एयरक्राफ्ट, हरकुएलिस- सी, चिनूक हेलीकॉप्टर, अपाचे समेत 14 से 15 लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस वे पर किया टच डाउन। युद्ध की परिस्थितियों में एयर स्ट्रिप पर विमानों की लैंडिंग को लेकर किया गया रिहर्सल। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खम्भौली गांव के सामने है एयरस्ट्रिप।

इसे भी पढ़े -  अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत,दो लोग घायल
Shiv murti
Shiv murti