UP : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में एक युवती को कार में अगवा कर रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेप मे असफल होने पर तीन युवकों ने उसे चलती कार से नीचे फेंक दिया है। मामले में पीड़िता ने थाने में आकाश सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।लड़को मे वह सिर्फ़ आकाश को ही जानती है… बाकी 2 अज्ञात है।
मंदिर जाते समय किया अगवा…
युवती का यह भी आरोप है कि जब वह ग्राम घोड़ी बछैड़ा स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी तब आरोपियों ने उसे रास्ते से जबरन कार मे अगवा कर लिया। इस बीच उसके साथ रेप करने की नियत उसके कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए। इसी बीच वहां से एक कार गुजरी। पीड़िता ने कार चालक से सहायता मांगी। इसके बाद आरोपियों ने उसे चलती कार से सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। घटना में वह घायल हो गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आकाश सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 323, 354, 364, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।